21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी ने प्रेम में बाधक बनने पर कराई थी पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बदमाशों को दी थी एक लाख की सुपारी, पत्नी एवं उसके प्रेमी समेत चार गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
wife kill husband

wife kill husband

मिर्ज़ापुर. पुलिस ने जिगना थानांतर्गत मनकठी गांव में 12 फरवरी को हुई विष्णु बिंद की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार प्रेम में बाधक बनने पर उम्रदराज पति की उसकी दूसरी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर एक लाख की सुपारी देकर हत्या कराई थी। पत्नी, उसके प्रेमी और उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मृतक विष्णु ने पहली पत्नी की मौत के बाद श्रीदेवी के साथ दूसरी शादी की थी। श्रीदेवी का गांव के ही उमाशंकर बिंद के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था। दोनों चोरी-चुपके मिलते रहते थे। जिसकी जानकारी विष्णु को हो गई। उसने दोनों के मिलने-जुलने पर ऐतराज जताते हुए विरोध किया, जिसको लेकर आए दिन पति और पत्नी के बीच विवाद भी होने लगा था। पुलिस के अनुसार एक दिन जब श्रीदेवी और उमाशंकर छत पर बैठे थे, तभी अचानक विष्णु भी पहुंच गया। उसने दोनों को साथ देख लिया। उसे देखकर प्रेमी उमाशंकर छत से कूद कर भाग निकला। जिसमें उसको पैर में चोट भी आई थी।


बेटियों के नाम जमीन की रजिस्ट्री से भी थी खफा

अपनी पत्नी के किसी और से प्रेम प्रपंच से आहत विष्णु ने पहली पत्नी से अपनी दो शादीशुदा पुत्रियों के नाम तीन बीघे भूमि की रजिस्ट्री कर दी। प्रेम में बाधक बन रहे पति की इस हरकत से भी श्रीदेवी खफा थी। उसने अपने प्रेमी के माध्यम से इलाहाबाद के भरतगंज निवासी साजन अली पुत्र पीर मोहम्मद और राजू गोण्ड पुत्र शिवलाल निवासी माण्डा खास को एक लाख रुपये सुपारी तय कर बुलवाया और सभी ने मिलकर रात के समय घर में सो रहे विष्णु की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक विष्णु के मोबाइल से सिमकार्ड निकाल तोड़ कर फेंक दिया और मोबाइल काशीपुर के पास सड़क पर छिपा दिया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By : सुरेश सिंह