4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर

Mirzapur video: महिलाओं ने राजगढ़ ब्लाक में जमकर किया हंगामा, पेयजल की किल्लत से परेशान है दलित बस्ती के लोग

मिर्ज़ापुर के राजगढ़ इलाके के दलित बस्ती की महिलाओं ने पीने की पानी की भारी किल्लत से आजिज आकर राजगढ़ ब्लाक परिसर में जमकर हंगामा किया। नाराज महिलाओं ने पीने का पानी नहीं मिलने पर आत्महत्या करने तक की धमकी दे डाली।

Google source verification

मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत राजगढ़ के दलित बस्ती में ग्राम प्रधान द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा टैंकर का पानी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। एक टैंकर पानी से ग्रामीणों को पेयजल की काफी दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने बार-बार अधिकारियों से गुहार लगाया कि टैंकर का चक्कर बढ़ाकर ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल मुहैया कराया जाए। लेकिन आश्वासन के बाद कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने दोपहर में खंड विकास अधिकारी राजगढ कार्यालय का घेराव किया। समस्या सुनाते सुनाते कुछ महिलाएं रोने लगी।

कर्मचारी को तत्काल कड़ी कार्रवाई जाने की मांग की गई। अधिकारियों के रवैया से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। विभिन्न प्रकार का आरोप महिलाओं ने लगाया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पानी के अभाव में सारी क्रियाएं अवरुद्ध हो गई हैं। अगर तत्काल पेयजल की समस्या दूर नहीं की गई तो कुछ महिलाएं आत्महत्या करने की बात की। ब्लॉक में कोई जिम्मेदार अधिकारी न मिलने से राजेश कुमार को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया गया। ज्ञापन देने वालों में राबिया खातून, गुणवंती, जगदीश, धर्मराज ,खिलावन, इरावती, संजय, कैलाश आज सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।