मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत राजगढ़ के दलित बस्ती में ग्राम प्रधान द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा टैंकर का पानी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। एक टैंकर पानी से ग्रामीणों को पेयजल की काफी दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने बार-बार अधिकारियों से गुहार लगाया कि टैंकर का चक्कर बढ़ाकर ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल मुहैया कराया जाए। लेकिन आश्वासन के बाद कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने दोपहर में खंड विकास अधिकारी राजगढ कार्यालय का घेराव किया। समस्या सुनाते सुनाते कुछ महिलाएं रोने लगी।
कर्मचारी को तत्काल कड़ी कार्रवाई जाने की मांग की गई। अधिकारियों के रवैया से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। विभिन्न प्रकार का आरोप महिलाओं ने लगाया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पानी के अभाव में सारी क्रियाएं अवरुद्ध हो गई हैं। अगर तत्काल पेयजल की समस्या दूर नहीं की गई तो कुछ महिलाएं आत्महत्या करने की बात की। ब्लॉक में कोई जिम्मेदार अधिकारी न मिलने से राजेश कुमार को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया गया। ज्ञापन देने वालों में राबिया खातून, गुणवंती, जगदीश, धर्मराज ,खिलावन, इरावती, संजय, कैलाश आज सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।