पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद सीओ लालगंज को मामले की जांच सौंपी गई थी। जिसमें फायरिंग करने वाले युवक आशीष कुमार बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक ने बताया कि उसने माहौल बनाने के लिए फायरिंग की थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे जेल भेजा जा रहा है और असलहे के संबंध में लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।