scriptCorona Vaccination: अब तक देश में वैक्सीन की 1.48 करोड़ खुराक दी गई, 21 करोड़ का परीक्षण | 1.48 crore doses of vaccine have been given in the country | Patrika News
विविध भारत

Corona Vaccination: अब तक देश में वैक्सीन की 1.48 करोड़ खुराक दी गई, 21 करोड़ का परीक्षण

Highlights

देश में मृत्यु दर 1.41 फीसद है, केरल और महाराष्ट्र मे सक्रिय 75 फीसद मामले।
ठीक होने के मामले 97 फीसद से अधिक हैं।

नई दिल्लीMar 02, 2021 / 07:04 pm

Mohit Saxena

Rajesh Bhushan

राजेश भूषण

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर प्रेस वार्ता कर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब सिर्फ 1,68,000 तक रह गई है। अभी तक हम 21 करोड़ से अधिक परीक्षण करा चुके हैं।
वहीं सक्रिय मामले पॉजिटिविटी रेट 5.11 फीसदी हैं। इसके साथ मृत्यु दर 1.41 फीसद है। केरल और महाराष्ट्र मे सक्रिय 75 फीसद मामले हैं। हालांकि देश के कुछ राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।
Assam Election: प्रियंका गांधी का ऐलान, कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में लागू नहीं होगा CAA

https://twitter.com/ANI/status/1366704923295899652?ref_src=twsrc%5Etfw
यह तथ्य अभी भी बना हुआ है कि ठीक होने के मामले 97 फीसद से अधिक हैं और सक्रिय मामले अभी दो फीसद से कम हैं। हमने तमिलनाडु और पंजाब में केंद्रीय टीमों की प्रतिनियुक्ति की है। हम हरियाणा की भी निगरानी कर रहे हैं।
राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वायरस की 1.48 करोड़ से अधिक खुराक मंगलवार दोपहर एक बजे तक दी। इसमें से 2.08 लाख खुराक उन लोगों को दी गई है, जिनकी उम्र 45 साल से 59 साल तक की है।
नीति आयोग के सदस्‍य डॉ वीके पॉल के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सार्वजनिक स्‍थानों पर उपयुक्त व्यवहार को कम नहीं किया। कृपया बड़े समारोहों, पार्टियों, शादियों आदि में जाने से बचें।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7znlfb

Home / Miscellenous India / Corona Vaccination: अब तक देश में वैक्सीन की 1.48 करोड़ खुराक दी गई, 21 करोड़ का परीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो