
दिल्ली में कोरोना के चलते डेढ़ माह के बच्चे की मौत
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) लगातार अपने पैर पसार रहा है। अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं दुनिया में अब तक 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना को मात देने के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) का सख्ती से पालन भी किया जा रहा है। वहीं रोजाना कई ऐसी जिंदगियां हैं तो कोरोना से जंग में अपनी जिंदगी हार रही हैं।
ऐसी ही दुखःद घटना देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में देखने को मिली। जहां कोरोना ने नन्हीं जान को भी अपना शिकार बना लिया। दिल्ली के एक अस्पताल में इस वायरस ने डेढ़ महीने के एक बच्चे की भी जान ले ली। ये बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली का सबसे कम उम्र का मरीज था।
कोरोना वायरस ने देश के कई इलाकों में अपना कहर मचा रखा है। क्या बुजुर्ग क्या युवा हर कोई इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहा है।लेकिन राजधानी दिल्ली में डेढ़ माह के मासूम की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है।
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित किसी शिशु की मौत का ये पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बच्चे की मौत हो गई।
अस्पताल के एक डॉक्टर का कहना है कि बच्चे को कुछ दिन पहले ही अस्पताल लाया गया था। वो COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। बच्चे को SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए सर्विलेंस टीम को सूचित कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 2003 तक पहुंच गई, जिसमें 110 ताजा मामले हैं और एक दिन में दो मौतें हुईं।
Updated on:
20 Apr 2020 01:26 pm
Published on:
20 Apr 2020 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
