30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों पर बर्फबारी से हवा में ठंडक बरकरार, मौसम की वजह से दिल्ली आने वालीं 10 ट्रेनें लेट

देश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी हवाएं मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम पारा 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज  

2 min read
Google source verification
aa.png

नई दिल्ली। देश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में अभी ठंडी हवाएं चल ही हैं। आलम यह है कि सुबह और शाम में अभी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है।

हालांकि धूप निकलने से मौसम में जरूर गर्माहट आई है, लेकिन सर्द हवाओं की चुभन अभी भी बरकार है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम पारा 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक दर्ज रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक मौसम में कोई कोई बड़ा बदलाव का अनुमान नहीं है।

दिल्ली: गोली कांड के बाद शाहीन बाग में BSF-RAF की तैनाती, मेटल डिटेक्टर से चेकिंग

वहीं, सर्दी के साथ कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते दिल्ली आ रहीं 10 ट्रेनें आज 1 से 3 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं।

सबसे ज्यादा लेट गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस है जो 3 घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही है।

इसके अलावा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे, गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट लेट है।

...जब लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- मुलायम सिंह जी आप तय करें भोजन का समय

...जब PM मोदी ने साथ चल रहे मंत्री से पूछा- गरम कपड़े क्यों नहीं पहन रखे

इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 2 घंटे 30 मिनट, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट, मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट और फैजाबाद दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।