
14 दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी मजदूर ने लगाई फांसी, क्वारंटाइन सेंटर के बाहर लटकती मिली Dead body
नई दिल्ली. बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित एक क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में प्रवासी मजदूर (Migrant Labor) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पप्पू राम का शव गुरुवार की सुबह शव पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। घटना चकिया थाना के शीतलपुर पंचायत के हाताहरपुर गांव की है। प्रवासी मजदूर करीब 14 दिन पूर्व महाराष्ट्र के कोल्हापुर से लौटा था।
Quarantine Center पर होती थी शराब पार्टी
14 दिनों से क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने के बाद उसको गुरुवार को ही सेंटर से छुट्टी मिलनी थी कि आज शव मिला है। परिजनों का कहना है कि सात दिन पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाताहरपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर में भोजन को लेकर दो पक्षों में मारपीट घटना हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि सेंटर पर रोजाना शराब की पार्टी भी होती रहती थी। ग्रामीणों की सूचना पर चकिया थाना पुलिस औऱ कल्याणपुर के बीडीओ मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजन वरीय अधिकारियों के आने की मांग पर डटे रहे। इस दौरान उन्होंने पेड़ से लटके शव को भी उतारने से प्रशासन के लोगों को रोक दिया।
हत्या का लगा आरोप
मृत मजदूर कल्याणपुर प्रखंड के शीतलपुर पंचायत के सिरसा पट्टी गांव का निवासी बताया जाता है। उसके भतीजे रमेश कुमार राम ने बताया कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर से वह दो लोगों के साथ लौटा था। उसने बताया कि जब क्वारंटाइन सेंटर में शौचालय है तो वो कैसे रात में बाहर निकल सकते थे। ऐसे में उसने मिलीभगत से हत्या का आरोप लगया है।
पड़ताल में जुटी पुलिस
गांव के मुखिया राजीव रंजन ने बताया कि महाराष्ट्र से लौटे श्रमिक का शव पेड़ से लटकते मिला है। मुखिया बताते हैं कि बीती रात नौ बजे क्वारंटाइन सेंटर की सारी व्यवस्था को देखकर लौटे थे। तब वहां सब कुछ ठीक था, लेकिन आज सुबह पप्पू राम का शव पेड़ से लटकता मिला। यह सब कैसे हुआ यह जांच का विषय है। ग्रामीणों के हंगामा के बीच मौके पर पहुंची चकिया थाना पुलिस और कल्याणपुर के बीडीओ मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी।
सेंटर में परिजनों ने किया जमकर हंगामा
मजदूर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों यह मांग कर रहे थे कि डीएम और एसपी को बुलाया जाए। बाद में स्थानीय विधायक सचिंद्र सिंह, एसडीओ बृजेश कुमार और डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
28 May 2020 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
