30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन से कर्नाटक पहुंचे यात्रियों में से 14 संक्रमित पाए गए, भेजे गए नमूने

Highlights 2,500 यूके रिटर्न में से 1,638 का परीक्षण किया गया है। स्वाब के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है, कल तक रिपोर्ट आएगी सामने।

less than 1 minute read
Google source verification
Dr k sudhakar

डॉ के सुधाकर

नई दिल्ली। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने शनिवार को जानकारी दी है कि 2,500 यूके रिटर्न में से 1,638 का परीक्षण किया गया है और उनमें से 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये जांचने के लिए कि क्या ये स्ट्रेन वाला संक्रमण है। इनके स्वाब के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि यह वायरस है यह नया स्ट्रेन है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, ‘‘14 नमूनों का आनुवांशिक अनुक्रमण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में वायरस का दूसरा प्रकार अपने रूप में 17 बार बदलाव कर चुका है। आनुवांशिक अनुक्रमण में उसके सभी रूपों की जांच की जाएगा तथा इसमें करीब 48 घंटे लग सकते हैं। रिपोर्ट रविवार तक आएगी।

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर से लेकर 22 दिसंबर के बीच कुल 2,500 लोग राज्य में आए हैं, उनका पता लगाने, उनकी सेहत पर नजर रखने तथा जांच करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री के अनुसार नमूनों के आनुवांशिक अनुक्रमण की जांच रिपोर्ट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) भेजी जाएगी। एक या दो दिन में उक्त जानकारी को सार्वजनिक करेगा।