
Ahmedabad News : कोरोना को मात देने पर 15 रोगियों को छुट्टी
राजकोट. सुरेन्द्रनगर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी कोविड अस्पताल से कोरोना को मात देने पर 15 रोगियों को सोमवार को छुट्टी दे दी गई।
सूत्रों के अनुसार सुरेन्द्रनगर शहर के 11 पुरुषों व एक महिला सहित 12, जिले की लखतर तहसील के लीलापुर गांव के दो और लींबड़ी के एक पुरुष सहित 15 रोगियों की कोरोना संबंधी जांच रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी। इस कारण सभी को सुरेन्द्रनगर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के बाद कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देने पर सभी 15 रोगियें को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दाहोद के एक वृद्ध रोगी ने दी मात
दाहोद. शहर के एक वृद्ध रोगी को कोरोना को मात देने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
शहर के गोविंद नगर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध जयकिशन देवड़ा को कोरोना को मात देने पर जायडस सिविल अस्पताल से सोमवार को छुट्टी दे दी गई। पिछली 23 जून को कोरोना संबंधी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें भर्ती किया गया था। वह 22 जून को हर्निया के ऑपरेशन के लिए वडोदरा गए थे, लौटने पर उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Published on:
06 Jul 2020 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
