
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात हुई हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को भी बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है, जबकि बुधवार से शुक्रवार के बीच भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
वहीं, कोहरे और ठंड ने दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनों की रफ्तार आज धीमी कर दी है। ये ट्रेनें 1 घंटे 30 मिनट से लेकर 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।
मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस आज सबसे ज्यादा 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।
वहीं, दूसरी और बारिश के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 244 और पीएम 10 का स्तर 239 रिकॉर्ड किया गया है।
Published on:
14 Jan 2020 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
