22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्हैया को चैलेंज करने वाली जाह्नवी को मिल रही हैं धमकियां

जेएनयू स्टूडेंट लीडर कन्हैया कुमार को ओपन डिबेट का चैलेंज देने वाली जाह्नवी बहल को सोशल मीडिया में धमकियां मिल रही

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Mar 11, 2016

jhanvi behal vs Kanhaiya Kumar

jhanvi behal vs Kanhaiya Kumar

नई दिल्ली। सुर्खियों में बने हुए जेएनयू स्टूडेंट लीडर कन्हैया कुमार को ओपन डिबेट का चैलेंज देने वाली जाह्नवी बहल को सोशल मीडिया में धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद जाह्नवी ने गुरूवार को अपने पिता के साथ पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा से मिली और शिकायत दर्ज कराई। डीजीपी ने शिकायत के बाद लुधियाना पुलिस को जरूरी कार्रवाई के ऑर्डर दिए हैं। पिता अश्विनी बहल ने कहा कि डिबेट के चैलेंज के बाद कन्हैया के सपोर्टर सोशल मीडिया पर धमकी भरे कमेंट और गालियां भेज रहे हैं।

डिबेट से भाग रहा है कन्हैया
धमकियां मिलने के बाद जाह्नवी ने कहा है कि कन्हैया और उसके सपोर्टर हार के डर से डिबेट से भाग रहे हैं। कन्हैया भारतीय सैनिकों के खिलाफ भद्दा कमेंट कर राजनीतिक लाभ लेना चाहता है। बिना सबूत आर्मी पर आरोप लगाने से पहले कन्हैया को यह नहीं भूलना चाहिए था कि यही सैनिक सीमा पर जान देते हैं।

जाह्नवी ने खुली डिबेट के लिए किया था चैलेंज

लुधियाना में रहने वाली जाह्नवी ने कन्हैया को ओपन डिबेट का चैलेंज देते हुए कहा था कि मैं उनसे (कन्हैया कुमार) डिबेट के लिए तैयार हूं। वे बताएं मुझे कहां-कब आना है। कन्हैया ने पीएम मोदी के लिए जो भी कहा, वो गलत है। उसे किसी भी तरीके से सही नहीं माना जा सकता। घर बैठकर बोलना आसान होता है। उन्हें पीएम की तरह काम करने पर ध्यान देना चाहिए, न कि भाषण देना चाहिए। बेहतर होता कि वे मोदी के बजाय देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कुछ बोलते। सामाजिक कार्यो में पार्टिसिपेशन के लिए नरेंद्र मोदी 15 साल की जाह्नवी की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक लेटर भी लिखा था।

जेएनयू विवाद

- जेएनयू में 9 फरवरी को लेफ्ट स्टूडेंट्स के ग्रुप्स ने संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के को-फाउंडर मकबूल भट की याद में एक प्रोग्राम ऑगज़्नाइज किया था। इसे कल्चरल इवेंट का नाम दिया गया था।

- साबरमती हॉस्टल के सामने शाम 5 बजे उसी प्रोग्राम में कुछ लोगों ने देश विरोधी नारेबाजी की। इसके बाद लेफ्ट और एबीवीपी स्टूडेंट्स के बीच झड़प हुई।

- 10 फरवरी को नारेबाजी का वीडियो सामने आया। दिल्ली पुलिस ने 12 फरवरी को देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया।

- इसके बाद जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार को अरेस्ट कर लिया गया। जबकि खालिद फरार हो गया था। बाद में पता चला कि वह जेएनयू कैम्पस में ही था। कुछ दिन बाद उसने सरेंडर कर दिया। वह अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग