
1981 - NALCO
1981 देश के विकास और उद्योगों को बढ़ावा देने वाला वर्ष रहा। इस वर्ष जहां दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस की स्थापना की गई वहीं दूसरी ओर नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) को भी स्थापित किया गया। आज दोनों ही कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में चोटी पर है।
इंफोसिस की हुई स्थापना
देश की जानी मानी प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड की स्थापना 7 जुलाई, 1981 को की गई थी। इसका मुख्यालय कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एमडी विशाल सिक्का हैं। 2016 के राजस्व के हिसाब से इंफोसिस भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। 12 जनवरी, 2017 तक कंपनी का बाजार पूंजीकरण ३४.३८ बिलियन डॉलर था।
स्थापना के ११ साल बाद अप्रेल १९९२ में कंपनी ने अपना नाम बदलकर इंफोसिस टैक्नोलोजीज प्राइवेट लिमिटेड रख लिया। जून, १९९२ में सीमित लोक समवाय (पब्लिक लिमिटेड कंपनी) बनने के बाद कंपनी का नाम बदलकर इंफोसिस टैक्नोलोजीज लिमिटेड रख दिया गया। जून २०११ में फिर से इसका नाम बदलकर इंफोसिस लिमिटेड रख दिया गया।
दिसंबर २००३ में इंफोसिस ने २३ मिलियन डॉलर में ऑस्टे्रलिया स्थित आईटी कंपनी एक्सपर्ट इनफोर्मेशन सर्विसेज का अधिग्रहण कर लिया। ६ साल बाद दिसंबर २००९ में इंफोसिस बीपीओ ने अमरीका के अटलांटा स्थित मैक्कार्निश सिस्टम्स कंपनी का ३८ मिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया।
जनवरी २०१२ में इंफोसिस बीपीओ ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी पोर्टलैंड ग्रुप को ३७ मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में खरीद लिया। इसी साल सितंबर में कंपनी ने स्विटजरलैंड स्थित लोडस्टोन मैनेजमैंट को करीब ३४५ मिलियन डॉलर में खरीद लिया। मार्च २०१५ में इंफोसिस ने पनाया इनकोपर्रेशन को खरीद लिया। इसी साल जून में इंफोसिस ने एक जानी-मानी कंपनी स्कावा का अधिग्रहण कर लिया।
देश को मिला कमल हासन जैसा कलाकार
इस वर्ष कमल हासन और रति अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म एक-दूजे के लिए रिलीज हुई। इस फिल्म से दोनों एक्टर रातों-रात स्टार बन गए। हालांकि बाद में कमल हासन हिंदी फिल्मों में नहीं चल पाए और साउथ की फिल्में करने लगे जहां उन्हें सुपरस्टार के रूप में ख्याति मिली।
Published on:
12 Aug 2017 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
