नई दिल्लीPublished: Jul 31, 2021 10:35:02 am
Shaitan Prajapat
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ हो गई। पुलवामा के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में इस मुठभेड़ में 2 आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया।
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ हो गई। पुलवामा के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में इस मुठभेड़ में 2 आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया। इस एनकाउंट में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं।