
Jammu-kashmir में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पुलवामा में मार गिराए दो आतंकी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के पुलवामा जिले ( Pulwama Encounter ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अवंतीपोरा ( Avantipora Encounter ) में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मार गिराए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी रविवार को दी। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने गोली चलाना शुरू कर दिया। इधर, सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सम्बोरा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और घेराबंदी की, जहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने गोलीबीरी शुरू दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अवंतीपोरा में हुए मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जांच जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को ही जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से पांच आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि को पिछली रात सतर्क जवानों ने नोटिस किया।
बीएसएफ सूत्रोंके अनुसार रात के समय, अत्याधुनिक हथियारों से लैस 5 आतंकवादियों का एक ग्रुप ने लंबे-बढ़े सरकंडा की आड़ लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की। जैसे आतंकियों ने पास आने का प्रयास किया तो सुरक्षाबलों ने उनके इस प्रयास को नाकामयाब कर दिया।
Updated on:
27 Sept 2020 08:49 pm
Published on:
27 Sept 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
