
Bihar में फिर टूटा कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत
नई दिल्ली। बिहार में बरप रहा कुदरत का कहर ( Lightning in Bihar ) थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई। इसके कुछ दिन पहले ही बिजली गिरने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार शाम 5.15 बजे तक जारी किए आंकड़ों के अनुसार इनमें पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, समस्तीपुर में 7, कटिहार में 3, शिवहर व मधेपुरा में 2-2 तथा पूर्णिया और पश्चिमी चंपारण जिले में एक-एक लोगों की मौत वज्रपात यानी ठनका की चपेट में आने से हो गई।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है।
वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से 8 जिलों में हुई 26 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है। इसके साथ ही मरने वालों के परिवारों को चार—चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है।
इधर, आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिलों से फोन पर मिली सूचना के मुताबिक राज्य में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। इनमें पटना में पांच, पूर्वी चंपारण चार, समस्तीपुर और कटिहार में तीन-तीन तथा शिवहर में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है। इससे पहले मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई थी जबकि 26 जून को राज्य में वज्रपात की चपेट में आने से 96 लोगों की मौत हुई थी।
आपको बता दें कि मौसम विभाग लगातार भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दे रहा है। विभाग की ओर से हर तीन घंटे बार अलर्ट किया जा रहा है। इसके लिए आपदा विभाग ने इंद्रवज्र नामक मोबाइल ऐप भी लांच किया है। इस ऐप की मदद से आकाशीय बिजली गिरने की सटीक जानकारी मिल पाती है। बावजूद इसके लोग अहतियात नहीं बरत रहे हैं और वज्रपता के शिकार हो रहे हैं। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
Updated on:
02 Jul 2020 10:55 pm
Published on:
02 Jul 2020 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
