21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड जल प्रलय में अब तक 202 लोग लापता, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान खोजबीन में जुटे

Highlights अब तक अलग-अलग जगहों से 19 लोगों के शवों को निकाला गया है। पुलिस ने शोक व्यक्त कर इस घड़ी में लोगों से सहयोग की अपील की है।

less than 1 minute read
Google source verification
uttarakhand ITBP

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने के बाद मची तबाही (Uttarakhand Chamoli Glacier Burst) में कई लोग लापता हो गए। इस हादसे में करीब 202 लोग के लापता होने की खबर है। रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहीं आर्मी,आईटीबीपी और एनडीआरआफ की टीमों के जवान तपोवन टनल (Tapovan Tunnel) में घुस गए हैं।

पीएम के बयान पर कांग्रेस ने पूछा सवाल, आखिर लिखित में क्यों नहीं दे रहे एमएसपी की गारंटी

राज्य पुलिस ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि अब तक अलग-अलग जगहों से 19 लोगों के शवों को निकाला गया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ऋत्विक कंपनी के 21 लोग लापता हैं,जबकि उसकी सहयोगी कंपनी के 100 लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है।

ऋत्विक और उसकी सहयोगी कंपनी के साथ के ऋषिगंगा कंपनी के लोग भी बड़ी संख्या में लापता पाए गए हैं। उनके साथ एच.सी.सी कंपनी के तीन, ओम मैटल के 21 और ऋषिगंगा के 46 लोग लापता पाए गए हैं।

वहीं चमोली इलाके के गांवों से लापता लोगों की बात करें तो तपोवन गांव से 2, रिंगी गांव से 2, करछौ गांव से 2 और रैणी गांव से 5 लोग आपदा के बाद लापता बताए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने शोक व्यक्त कर इस घड़ी में लोगों से सहयोग की अपील की है।

तपोवन टनल में घुसे जवान

वहीं राहत और बचाव कार्य लगातार दूसरे दिन पूरी रफ्तार से जारी रहा है। भारतीय वायुसेना ने देहरादून से Mi-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों की दूसरी खेप राहत और बचाव टीमों के साथ रवाना कर दी है। भारतीय वायुसेना के टास्क फोर्स कमांडर राज्य प्रशासन के साथ राहत और बचाव कार्य के लिए सहयोग कर रहे हैं।