script

Assam Election Date 2021: असम में 3 चरण में होगा चुनाव, पहला मतदान 27 मार्च को, 2 मई को आएंगे नतीजे

Published: Feb 26, 2021 05:55:51 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

असम विधानसभा चुनाव की तारीखों (Assam Election date 2021) का ऐलान कर दिया गया
असम में 3 चरण में चुनाव होंगे
असम में 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी
2 मई को नतीजे आएंगे
असम में आचार संहिता लागू

election-commission-1.jpg

2021 Assam Legislative Assembly election Date

Assam Election Date 2021: असम विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की घोषणा कर दी है। राज्य में 126 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि असम विधानसभा 3 चरण में चुनाव होंगे। असम में 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी। 2 मई को नतीजे आएंगे। अब असम में आचार संहिता लागू हो जायेगी, कोई नयी सरकारी घोषणा नहीं होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव के दौरान त्योहारों, परीक्षाओं का भी ख्याल रखा गया है। मतलब इन दिनों पर मतदान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रेल को

इस बार चुनाव आयोग ने वोट डालने का वक्त एक घंटे बढ़ा दिया गया है। वहीं नॉमिनेशन के दौरान उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग जा सकते हैं। नामांकन ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

सुनील अरोड़ा ने बताया उम्मीदवार जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार 5 लोगों को घर-घर जाने की इजाजत है। चुनाव के लिए पांचों राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी।

असम विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

पहला चरण- अधिसूचना 2 मार्च, 47 विधानसभा सीट, नामांकन दाखिल 9 मार्च, जांच 10 मार्च, नाम वापस 12 मार्च, वोटिंग 27 मार्च, 2 मई को परिणाम।

दूसरा चरण- 39 सीट, 5 मार्च अधिसूचना, 12 मार्च नामांकन, 17 मार्च वापस, मतदान 1 अप्रैल।

तीसरा चरण – 47 सीट, 12 मार्च अधिसूचना, 19 मार्च नामांकन, जांच 20 मार्च, 22 नाम वापस, मतदान 6 अप्रैल

असम में पोलिंग स्टेशन- 33530

ये भी पढ़ें- EC ने किया 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान, WB में आठ चरणों में मतदान

31 मई को समाप्त हो रहा है कार्यकाल

बता दें असम में 126 विधानसभा सीटें हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 60, एजीपी ने 14, कांग्रेस ने 26, AIUDF ने 13, BOPF ने 12 और अन्य के 01 सीट जीती थीं।यहां अभी भाजपा की सरकार है। राज्य का कार्यभार मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल संभाल रहे हैं। राज्य का वर्तमान कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो