
अब तक 16 करोड़ 53 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। इस मामले में राहत की बात ये है कि लगातार चौथे दिन 25 हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24,712 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 312 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 29,791 मरीज कोरोना से ठीक होने के घर भी वापस लौटे हैं।
एक्टिव केस की संख्या 3 लाख से कम
हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ एक लाख से ज्यादा हो गए हैं। इनमें से अब तक एक लाख 46 हजार 756 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस घटकर 3 लाख से भी कम हो गए। अब तक कुल 96 लाख 93 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। ICMR के मुताबिक 23 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 53 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख सैंपल बुधवार को टेस्ट किए गए।
Updated on:
24 Dec 2020 10:09 am
Published on:
24 Dec 2020 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
