
वीरवार रात्रि सात मोरों को घायल अवस्था में अनूपगढ़ पशु चिकित्सालय में लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार नाहरावाली निवासी मनीराम तथा राजाराम अपने खेत से घर जा रहे थे। रास्ते में वन विभाग की नर्सरी में उन्होंने 7 मोरों को घायल अवस्था में पड़े हुए देखा इसकी जानकारी उन्होंने तहसीलदार बुधाराम बिश्नोई तथा पशुचिकित्सक बलजीत सिंह को दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार बुधाराम बिश्नोई, रामकुमार लदोइया पटवारी, पशुचिकित्सक बलजीत सिंह पहुंचे और घायल मोरों का इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि मोरों की यह हालात किसी जहरीली वस्तु के खाने से हुई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
