प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 16-24 नवंबर 2015 के दौरान नेत्र शिविरों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों में ऑपरेशन कराने वाले कई मरीजों को आंखों में संक्रमण की वजह से खुजली और मवाद की समस्याएं आने लगी। इसके बाद मरीजों को इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।