राजपथ से राफेल को गरजते हुए देखेंगे 25 हजार दर्शक, कुछ ऐसा होगा नजारा
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान पहली बार फाइटर जेट प्लेन आसमान में दर्शकों को दिखाई देगा। राजपथ पर मौजूद करीब 25 हजार दर्शक इस अदभुत नजारे को देख सकेंगे।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान पहली बार फाइटर जेट प्लेन आसमान में दर्शकों को दिखाई देगा। राजपथ पर मौजूद करीब 25 हजार दर्शक इस अदभुत नजारे को देख सकेंगे। आपको बता दें कि इस बार कोरोना के बीच काफी कम दर्शकों के बीच गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित की जा रही है। इसलिए परेड की लंबाई को भी कम किया गया है। वहीं दर्शकों की संख्या को भी काफी सीमित कर दिया गया है।
गणतंत्र दिवस के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से पूरी दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है। हर जगह सशस्त्र जवान तैनात कर दिए गए हैं। दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गाजीपुर, नोएडा और सिंधु बॉर्डर पर किसानों की ओर से ट्रैक्टर रैली की पूरी तैयारी कर ली गई है। देश के प्रधानम्रत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश को गणतंत्र दिसव की बधाई दी गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi