12 साल पहले आज के ही दिन यानी 26 दिसंबर 2004 को दुनिया के सामने ऐसी भयावह स्थिति पैदा हुई थी जिसने मानव जाति को बता दिया था कि प्रकृति से बढ़ कर कुछ नहीं होता। 26 दिसंबर 2004 को हिंद महासागर में आई सूनामी ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में ऐसी तबाही मचाई जिससे उबरने में कई देशों को सालों लग गए, कुछ देश तो आज भी उस झटके से उबर नहीं पाए हैं।