पटना। प्रसिद्ध जैन मंदिर से चोरी हुई 2600 साल पुरानी 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की बहुमूल्य मूर्ति रविवार को बिछवे गांव के पास जंगल में पड़ी मिली। मूर्ति मिलने के बाद मंदिर पर काफी संख्या में श्रद्धालु जुट गए। जानकारी है मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है। घटना को लेकर जैन समाज के लोग काफी नाराज थे, जैन समाज ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मामले में दखल देने का मांग भी की थी। गृह मंत्री ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा था। गौरतलब है कि इस मूर्ति चोरी की खोज के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीबीआई से अनुशंसा कर दी थी।