
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronvirus ) से फैले महामारी के बीच ड्यूटी से बचने के लिए झूठ बोलना दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के 3 जवानों को महंगा पड़ गया। विभागीय जांच में झूठ बोलने का दोषी पाए जाने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मी हरकत में आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के तीनों जवान कोरोना संक्रमित सब इंस्पेक्टर के संपर्क में आने का दावा किया था। इस जानकारी के बाद विभागीय अधिकारियों ने तीनों 14 दिनों तक के लिए क्वारनटाइन में भेज दिया था। शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर तीनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी।
दिल्ली पुलिस के तीनों जवानों ने विभागीय अधिकारियों को बताया था कि वो थाने के एक सब इंस्पेक्टर के साथ ड्यूटी कर चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद तीनों सिपाहियों को 14 दिन के लिए क्वारनटीन कर दिया गया था लेकिन अधिकारियों ने उनका रिकॉर्ड चेक किया तो झूठ का खुलासा हुआ।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की माने तो इन तीनों सिपाहियों की ड्यूटी एसआई के साथ थी ही नहीं और न ही ये उनके संपर्क में आए थे। इसके बाद इन तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गयां। विभागीय जांच में पाया गया कि तीनों सिपाही झूठ बोलकर ड्यूटी से दूर रहना चाहते थे।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,515 हो गई है। बीते 24 घंटे में 76 नए मामले सामने आए हैं। अबतक कुल 59 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 3 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। हालांकि कोरोना से रिकवरी रेट अब बढ़कर 25 फीसदी हो गई है।
Updated on:
01 May 2020 01:54 pm
Published on:
01 May 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
