28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पुलिस के 3 जवानों को झूठ बोलना पड़ा महंगा, दोषी साबित होने पर हुए सस्पेंड

दिल्ली पुलिस के तीनों जवानों की ड्यूटी शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर लगी थी तीनों ने बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव सब इंस्पेक्टर के साथ ड्यूटी कर चुके हैं विभागीय जांच में संपर्क में आने का दावा निकाला झूठा

2 min read
Google source verification
delhi_police_11.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronvirus ) से फैले महामारी के बीच ड्यूटी से बचने के लिए झूठ बोलना दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के 3 जवानों को महंगा पड़ गया। विभागीय जांच में झूठ बोलने का दोषी पाए जाने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मी हरकत में आ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के तीनों जवान कोरोना संक्रमित सब इंस्पेक्टर के संपर्क में आने का दावा किया था। इस जानकारी के बाद विभागीय अधिकारियों ने तीनों 14 दिनों तक के लिए क्वारनटाइन में भेज दिया था। शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर तीनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी।

गुजरात में दर्ज FIR को प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, सुनवाई आज

दिल्ली पुलिस के तीनों जवानों ने विभागीय अधिकारियों को बताया था कि वो थाने के एक सब इंस्पेक्टर के साथ ड्यूटी कर चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद तीनों सिपाहियों को 14 दिन के लिए क्वारनटीन कर दिया गया था लेकिन अधिकारियों ने उनका रिकॉर्ड चेक किया तो झूठ का खुलासा हुआ।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की माने तो इन तीनों सिपाहियों की ड्यूटी एसआई के साथ थी ही नहीं और न ही ये उनके संपर्क में आए थे। इसके बाद इन तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गयां। विभागीय जांच में पाया गया कि तीनों सिपाही झूठ बोलकर ड्यूटी से दूर रहना चाहते थे।

कोश्यारी की EC से गुजारिश के बाद उद्धव के सामने 27 मई से पहले एमएलसी बनने की चुनौती?

बता दें कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,515 हो गई है। बीते 24 घंटे में 76 नए मामले सामने आए हैं। अबतक कुल 59 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 3 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। हालांकि कोरोना से रिकवरी रेट अब बढ़कर 25 फीसदी हो गई है।