
मुंबई के लाल बाग इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट।
नई दिल्ली। रविवार सुबह मुंबई के लाल बाग इलाके में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसान घायलों की संख्या 30 हो सकती है। दो फायर ब्रिगेड और दो जंबो टैंकर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
अहमदाबाद में 22 दुकानें जली
दूसरी तरफ गुजरात के अहमदाबाद जिले के बापूनगर स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग इस घटना में 22 दुकानें जल गई। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले चाय की एक दुकान में लगी और देखते ही देखते पूरे मार्केट कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस मामले की जांच जारी है। रविवार होने की वजह से इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग जिस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी उसके चारों साइड रेजिडेंशियल इलाका है और हाईराइज सोसाइटी बिल्डिंग्स हैं।
Updated on:
06 Dec 2020 10:13 am
Published on:
06 Dec 2020 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
