
नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने नशीली दवाओं की तस्करी के एक अंतर-महाद्वीपीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उसने 396 ग्राम हेरोइन को जब्त किया है, जिसे दक्षिण अफ्रीका से मुंबई के लिए एक कूरियर खेप में भेजा गया था। इसे महिलाओं के गाउन के बटन में छिपाया गया था।
इससे पहले एक और मामले में मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते बुधवार को गुएना के एक 34 वर्षीय व्यक्ति को 18 करोड़ रुपये मूल्य का तीन किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। एक अधिकारी ने बुधवार को यह बात की जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार विशिष्ट सूचना के आधार पर मंगलवार को दोपहर बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुबई होते हुए अदीस अबाबा से मुंबई आए मूसा कैमारा को हवाई अड्डे पर रोका।
उन्होंने बताया कि आरोपी के सामान की जांच करने पर,अधिकारियों को ट्रॉली में छिपाकर रखे 2.9 किलोग्राम कोकीन मिला। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 18 करोड़ रुपये बताई गई है।
Updated on:
28 Nov 2020 08:16 pm
Published on:
28 Nov 2020 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
