नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, अगर हम सबने कोरोना वैक्सीन लगवाई हो तो। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक को वैक्सीन लगाने की योजना पर काम कर रही है, जिसके लिए भारतीय और विदेशी कंपनियों से वार्ता का क्रम जारी है।