
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बर्दवान से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। बता दें कि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो ये चारों लोग बोतल में जिन्न को कैद करके बेचने जा रहे थे। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपियों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि ये सभी लोग कोलकाता के पास स्थित बागुइती इलाके के एक व्यक्ति को ये बोतल बंद जिन्न बेचने जा रहे थे। मामले की जांच कर रही बर्दवान पुलिस ने मीडिया को बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपने दोस्त को फोन किया और कहा कि उसके पास एक भूत है जिसकी बिक्री होने वाली है।
इतना ही नहीं उसने अपने दोस्त को बताया कि वह भूत अपने मालिक के लिए कुछ भी कर सकता है। ठीक वैसा ही जैसा अलादीन का चिराग, जिसमें से निकलने वाला जिन्न अपने आका की सभी सपनों को सच कर देता था। सुनने में तो यह सिर्फ एक कहानी सी लगती है, लेकिन यह बिल्कुल सच है। लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए। बता दें कि इस पूरे मामले में तापस राय चौधरी नाम के एक शख्स के पास भूत की बिक्री का कॉल आया था। दोस्त की बातों में आकर तापस भूत विक्रेता से मिलने के लिए बर्दवान पहुंच गया था। वहां एक गाड़ी थी, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। तापस को रिसीव करने 4 लोग आए थे, जो सभी गाड़ी में सवार होकर किसी होटल चले गए थे।
होटल में उन्होंने तापस को एक साधारण बोतल दिखाई, जिसमें एक रुपये का सिक्का था। उन्होंने बताया कि भूत बोतल में ही कैद है। उन्होंने भूत की कीमत 10 लाख रुपये बताई, लेकिन तापस ने बोला कि उसके पास सिर्फ 600 रुपये ही हैं। जिससे गुस्साए आरोपियों ने तापस से 600 रुपये छीनकर उसे कमरे में बंद कर दिया। किसी भी तरह से तापस ने अपने किसी दोस्त से बात की और उससे मदद मांगी। जिसके बाद तापस के दोस्त ने पुलिस को संपर्क किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पता चला कि बोतल में कोई भूत नहीं था, सभी आरोपी केवल तापस को ठगना चाहते थे।
Published on:
25 Jan 2018 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
