
Coronavirus को मात देकर लौटे 40 मुस्लिम मरीज इलाज के लिए देंगे प्लाज्मा, दो जमाती भी है शामिल
नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोवायरस से संक्रमित (COVID-19 patient) लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर्स अलग-अलग तरीकों से इलाज को तलाशने में लगे हैं। इन्हीं तरीकों में से एक है प्लाज्मा थेरेपी (Convalescent Plasma Therapy (CPT)। सूत्रों के मुताबिक सार्स-सीओवी (SARS-CoV), एच1एन1(H1N1) और मर्स सीओवी (MERS-CoV) जैसे खतरनाक वायरस के इलाज में भी इस थेरेपी का इस्तेमाल किया गया था। भारत में भी कोरोना वायरस का पहला प्लाज्मा परीक्षण (Plasma for Corona Treatment) देश में सफल रहा है। वहीं गुजरात से भी अच्छी खबर आई है। गुजरात के वडोदरा में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए करीब 40 मुस्लिम मरीज (Muslim Patients of Corona) गुरुवार को अन्य कोविड19 मरीज के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा दान देने के लिए तैयार हो गए हैं।
100 मरीजों का होगा इलाज
जानकारी के मुताबिक इनके प्लाज्मा से करीब 100 कोरोना मरीजों का इलाज हो सकेगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में गुजरात को प्रयोग के तौर पर प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है।
ठीक हुए मुस्लिम करेंगे मदद
प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के गंभीर मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जाएगी.। मुस्लिम समुदाय के नेता जुबेर गोपलानी ने बताया कि लगातार दो बार कोरोना जांच में नेगेटिव आने के बाद 44 मुस्लिम मरीजों को छोड़ दिया गया है। इन सभी में बीमारी के लक्षण नहीं थे और ये संक्रमण के शुरुआती दौर में थे। देखरेख और बेहतर खानपान के बाद इनमें अब संक्रमण नहीं है। अब इनमें से 40 मुस्लिम मरीज बाकी मरीजों की मदद करेंगे।
जल्द शुरू होगी प्लाज्मा प्रक्रिया
साथ ही इनके शरीर में कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडीज मौजूद हैं। हमने इनसे दूसरे साथियों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने की मांग की थी जिसे 40 से अधिक मरीजों ने स्वीकार कर लिया है। वडोदरा कोविड-19 सेंटर के इंचार्ज विनोद राव ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बहुत जल्द इनका प्लाज्मा लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दो जमाती (Jamati) भी नेक काम के लिए आए आगे
वहीं तमिलनाडु में कोरोना से ठीक हुए दो जमाती (Jamati ) भी कोरोना मरीजों की जान बचाने का बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने प्लाज्मा देने की बात कगी है। इनमें तिरुचिरापल्ली के 40 वर्षीय मोहम्मद जफर और तिरुपुर के 38 वर्षीय व्यापारी मोहम्मद अब्बास ने अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है। दोनों ने स्थानीय प्रशासन को अपना नंबर भी दिया है।
Updated on:
24 Apr 2020 10:05 am
Published on:
24 Apr 2020 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
