मुंबई। मुंबई के चेंबूर में बुधवार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) संयंत्र में करीब दस घंटे तक आग लगी रही।इस दौरान कम से कम 43 लोग जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी मुंबई के चेंबूर इलाके की मेहुल सड़क पर स्थित संयंत्र में दोपहर करीब पौने तीन बजे आग लगी।बीपीसीएल के प्राथमिक उपचार केन्द्र में प्राथमिक चिकित्सा के बाद 22 लोगों को घर भेज दिया गया जबकि अन्य 21 को चेम्बूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी हुए लोगों में से एक को आईसीयू में रखा गया है।