12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड: पौड़ी में 200 मीटर खाई में बस गिरने से 47 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का एेलान किया है।

2 min read
Google source verification
uttrakhand bus accident

उत्तराखंड: पौड़ी में 200 मीटर खाई में बस गिरने से 47 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई। वहीं इस हादसे में 11 लोगों घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 22 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। बस भौन से रामनगर जा रही थी। रविवार सुबह 9 बजे पिपली-भौन सड़क पर क्वीन्स ब्रिज के पास ये हादसा हुआ। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम लोगों को बाहर निकालने की मशक्कत शुरू कर दी। साथ ही हेलिकॉप्टरों के जरिए भी बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस के अधिकारी के मुताबिक बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। 28 सीट वाली बस में 58 लोग सवार थे। मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

CM रावत ने मुआवजे का ऐलान किया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का एेलान किया है। दोपहर बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हेलीकॉप्टर से घटनास्थल का दौरा किया और घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए।

पीएम मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से दूरभाष पर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

ऐसे हुआ हादसा

हादसा कोटद्वार के धुमाकोट में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ । दरअसल रविवार की सुबह 8:45 बजे कोटद्वार में नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर चालक ने गड्ढे से बचाने के लिए बस को मोड़ा था की इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी। हादसा इतनी भयावह थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 45 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में 22 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। फिलहाल 47 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 11 लोग घायल हैं।