राजीव कुमार, गुवाहाटी पत्रिका ब्यूरो। असम में पांच बांग्लादेशी आतंकी घुस आए हैं। खुफिया एजेंसियों की इन रिपोर्टों के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आशंका व्यक्त की गई है कि यह गुवाहाटी में घुसकर बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं।
असम पुलिस के महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा कि इन खबरों के बाद हमने हवाईअड्डे, मंदिर, मॉल वगैरह में सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को सर्तक रहने को कहा गया है। मालूम हो कि तीन जुलाई को ढाका के एक रेस्तरां में हुए आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश की सीमा से सटे तीनों जिलों धुबड़ी, करीमगंज और कछार में अलर्ट जारी कर दिया गया था। असम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) पल्लव भट्टाचार्य ने कहा कि कोई ठोस जानकारी नहीं है। हमने केंद्रीय गुप्तचर संस्थाओं से इस बारे में बात की है। उन्हें इस पर कोई अधिक सूचना मिलने पर देने को कहा गया है।
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संग्मा ने कहा कि सुरक्षा एजेसियां इन्हें तलाश रही है। ये मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स के महेशखोला के सीमाई नदी मार्ग से प्रवेश कर चुके हैं। खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि ये बांग्लादेश के मैमन सिंह जिले से घुसे हैं। इलाके के कनाई नदी के रास्ते वे आए हैं। इस गुट के एक युवक के पास नक्शा होने की बात की गई है।
कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में आतंकियों की धर पकड़ शुरू होने के काऱण ये भारत भाग आए हैं। फिलहाल असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल दिल्ली में हैं। वे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के बारे में बात हुई है और बांग्लादेश के साथ लगने वाली सीमा को सील किए जाने पर भी बात हुई है।