
Jewellery
वेल्लोर। तमिल नाडु के वेल्लोर जिले के तिरुपत्तूर में मंगलवार को एक हौद लगाने के लिए खुदाई करते वक्त मजदूरों को 57 सोने की चेन मिली हैं। अगले दिन बुधवार को भी खुदाई के दौरान मजदूरों को तीन और सोने के आभूषण मिले। ये आभूषण उन मजदूरों को मिले जो ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत वहां काम कर रहे थे।
मजदूर जब काम खत्म करके जाने की तैयारी में थे तो उन्हें वहां लॉकेट लगी सोने की चेन मिली। उन्होंने जब फिर से खुदाई शुरू की तो उन्हें एक और सोने की चेन मिली। सूत्रो के अनुसार, आभूषण पांच सौ साल पुराने हैं। चूंकी आभूषण खुदाई में मिले हैं तो इनपर सरकार का अधिकार है, इसलिए इन्हें तिरुपत्तूर के सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है।
Published on:
30 Jun 2016 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
