देश के इन हिस्सों में उड़कर जाएंगी 56.5 लाख कोरोना वैक्सीन की खुराक
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख वैक्सीन की खुराक के साथ पुणे से देश के राज्यों और शहरों की ओर से रवाना हों जाएंगी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वक्सीनेशन कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश के कई हिस्सों में हवाई जहाज से वैक्सीन को पहुुंचाया जाएगा। 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत में 56 लाख से ज्यादा डोज हवाई मार्ग से पहुंचाने का काम शुरू हो गया है।
Today, Air India, SpiceJet and IndiGo Airlines will operate 9 flights from Pune with 56.5 lakh doses to Delhi, Chennai, Kolkata, Guwahati, Shillong, Ahmedabad, Hyderabad, Vijayawada, Bhubaneswar, Patna, Bengaluru, Lucknow & Chandigarh, says Union Civil Aviation Min Hardeep S Puri https://t.co/9QhSUWF1WC
— ANI (@ANI) January 12, 2021
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख वैक्सीन की खुराक के साथ पुणे से देश के राज्यों और शहरों की ओर से रवाना हों जाएंगी। हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इन शहरों में दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 फ्लाइट शामिल हैं।
आपको बता दें कि आज सुबह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से तीन ट्रकों में कोविशिल्ड वैक्सीन आज सुबह-सुबह पुणे एयरपोर्ट पहुंचीं। एयरपोर्ट से वैक्सीन की खुराक देशभर में भेजी जाएगी। देश में वैक्सीन लगाने का काम 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi