
58 people infected of Corona new strain in country, cases may increase
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में कुल 58 लोगों को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का शिकार पाया गया है। जानकारों की मानें तो इसमें अभी और भी इजाफा होने का अनुमान है। इस तरह के नए मामले सबसे पहले ब्रिटेन में सामने आए थे। उसके बाद भारत समेज दुनिया के बाकी देशों में भी सामने आने लगे। खास बात तो ये है कि ब्रिटेन में इसी कारण से करीब डेढ़ महीने का लॉकडाउन घोषित करना पड़ा।
देश में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 16 हजार के करीब नये मामले सामने आये हैं वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर सवा दो प्रतिशत से नीचे आ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,375 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 56 हजार से अधिक हो गयी है। सोमवार को नये मामलों की संख्या 16,504 थी।
Updated on:
05 Jan 2021 12:45 pm
Published on:
05 Jan 2021 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
