भुवनेश्वर। ओडिशा में हाथियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। यहां एक साथ सात हाथियों की मौत हो गई। दिल दहला देना वाला यह हादसा ढेंकनाल जिले का है। खबरों के मुताबिक, शुक्रवार रात को कमालंगा गांव के पास सदर रेंज में विद्युत करंट लगने से सात हाथियों की मौत हो गई । सभी हाथी बिजली के नंगी तार के संपर्क में आ गए थे जिसके चलते उन्हें बिजली के झटके लगे और उसी वक्त उनकों अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिन से करीब 13 हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में भटक गया था। इसी बीच सात हाथियों के करंट लगने से मौत की खबर सामने आई है। मौत से इलाके के लोग गमजदा हैं।