ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर मोदी ने इतने कम समय में देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना परचम कैसे लहराया, तो आपको बताते हैं कि इन दिनों मोदी अपने कड़े फैसलों के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं, जिसमें सबसे कड़ा फैसला नोटबंदी का था, जिसे दुनिया के कई देशों और बड़ी शख्सियतों से सराहा। इसके बाद एक और कारण मोदी को औरों से अलग बनाता है, वह है उनका भाषण के जरिए लोगों को सम्मोहित करने का तरीका। वैसे तो मोदी के कई भाषण दमदार रहे हैं, लेकिन इनमें से कुछ भाषण ऐसे भी रहे जब उनके दिल का दर्द छलक उठा। वे भावुक हो उठे। इस खबर में हम आपको उन्ही भाषणों के कुछ अंशों से रूबरू करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनसे मोदी का दर्द छलक उठा था।