
fgfg
नई दिल्ली। देश में शनिवार को 70वें गणतंत्र दिवस को देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशेष आयोजन होन रहा है। । इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशेष आयोजन होने जा रहा है। इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद गणतंत्र दिवस की परेड का शुभारंभ हुआ। इस बार गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भारत के अतिथि बने हैं।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर दिल्ली स्थित राजपथ पर देश की तीनों सेनाएं अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं। जिसके बाद सभी राज्य और देश के केंद्रशासित प्रदेश अपने झाकियों का प्रस्तुतिकरण करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी के अलावा देश की जानी मानी हस्तियां मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर होने वाला यह विशेष कार्यक्रम 90 मिनट तक चलेगा।
यह है कार्यक्रम
— 9.45 बजे सेना प्रमुख अमर जवान ज्योति पर देंगे श्रद्धांजलि
— 9.48 बजे पीएम मोदी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
— 9.50 बजे पीएम मोदी सलामी मंच के पास रहेंगे
— 9.54 देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का आगमन होगा
— 9.55 बजे चीफ गेस्ट दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा पहुंचेंगे
— 9.57 बजे देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन होगा
— 9.59 बजे ध्वजा रोहन होगा, इस समय 21 तोपों की सलामी होगी
— 10.00 बजे से लेकर 11.30 तक परेड का कार्यकम चलेगा
Updated on:
26 Jan 2019 05:25 pm
Published on:
26 Jan 2019 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
