
रेवाड़ी में छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र में 12 सरकारी स्कूलों के 72 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद इन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।
नोडल अधिकारी का कहना है कि त्योहारी सीजन के कारण लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, इसलिए हमने 12 स्कूलों के छात्रों का परीक्षण किया। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वे इस तरह की जांच आगे भी जारी रखेंगे।
जींद के स्कूलों पर कोरोना का प्रकोप
जींद में भी एक दिन के भीतर 11 बच्चों के साथ-साथ आठ टीचर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। स्कूलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सभी स्कूलों में कोरोना टेस्टिंग की जांच के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली के संग हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है अब कोरोना के तहत मृत्यु दर भी बढ़ रही है। एक दिन में संक्रमण के कुल 66 मामले दर्ज किए गए हैं।
Updated on:
18 Nov 2020 05:39 pm
Published on:
18 Nov 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
