30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए स्‍पेशल पैकेज से लेकर प्रियंका की अमेठी यात्रा तक, दिनभर की 8 बड़ी खबरें

कैबिनेट बैठक के बाद J-K के लिए पैकेज की घोषणा शत्रु बोले- ट्रंप पर तेरा जादू चल गया मुंबई के मुस्‍तफा मार्केट में भीषण आग

less than 1 minute read
Google source verification
news_watch.jpg

1. कैबिनेट बैठक के बाद J-K के लिए पैकेज की घोषणा

शाम 4 बजे मोदी कैबिनेट की अहम बैठक
J-K के लिए स्‍पेशल पैकेज पर निर्णय संभव
बैठक के बाद होगा पैकेज का ऐलान
मोदी मंत्रिपरिषद की बैठक आज

2. शत्रु बोले- ट्रंप पर तेरा जादू चल गया

शत्रु ने की पीएम मोदी की तारीफ
मुलाकात के बाद शत्रुघ्‍न का बड़ा बयान
ट्रंप और मोदी की केमिस्‍ट्री अच्‍छी
दोनों देशों के संबंध हुए मजबूत

3. मुंबई के मुस्‍तफा मार्केट में भीषण आग

घटनास्‍थल पर पहुंची फायर टेंडर
आग में करोड़ों का सामान जलकर खाक
दुकान में तड़के 2 बजे लगी आग
घटना की जांच जारी

4. बिहार में एक लड़की की गोली मारकर हत्‍या

रोहतास जिले में घटी घटना
मनचलों ने दिया घटना को अंजाम
मृतक लड़की की उम्र 15 साल
घटना के वक्‍त लड़की मंदिर ज रही थी

5. अमेठी पहुंचकर प्रियंका ने स्‍मृति को चौंकाया

मारे गए दलित युवक के घर पहुंची
मृतक युवक के परिजनों से की मुलाकात
परिजनों को दिया न्‍याय दिलाने का भरोसा
कानून-व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल

6. इमरान करेंगे भारत के लिए एयरस्‍पेस बंद

पाक मंत्री फवाद चौधरी का बयान
एयरस्‍पेस पर लग सकता है पूर्ण प्रतिबंध
भारत-अफगानिस्‍तान व्‍यापर होगा प्रभावित
बौखलाए इमरान ने दिए इस बात के संकेत

7. राहुल गांधी ने यूएन को लिखा खत

खत में कश्‍मीर के हालात का जिक्र
कश्‍मीर में मर रहे हैं लोग
मानवाधिकार उल्‍लंघन का लगाया आरोप
इमरान ने अपने हित खत का इसका इस्‍तेमाल

8. पहले दृष्टिहीन जज बने बीएन शर्मा

भीलवाड़ा के निवासी हैं ब्रह्मानंद शर्मा
राजस्‍थान के अजमेर कोर्ट में हुई पोस्टिंग
ग्‍लेकोमा की वजह से चली गई आंख की रोशनी
ब्रह्मानंद के पिता हैं शिक्षक