केरल. दुनिया के सबसे धनी पद्मनाभस्वामी मंदिर से आठ बेशकीमती पुरातन हीरे गायब हो गए हैं। यह हीरे मंदिर की एक प्रतिमा के तिलक (नमम) में लगे थे। यूं को आम बाजार में इनकी कीमत 21 लाख रुपए के लगभग है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि केवल पद्मनाभस्वामी मंदिर का नाम जुड़ जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करोड़ों रुपए हो सकती है। हीरे गायब होने की यह जानकारी न्याय मित्र गोपाल सुब्रमण्यम ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को दी। उन्होंने बताया कि केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच इसकी जांच रही है। गोपाल सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह हीरे मंदिर में प्रतिदिन होने वाले अनुष्ठानों के महत्वपूर्ण हिस्सा थे। मंदिर के पिछले कार्यकारी अधिकारी केएन सतीश ने सबसे पहले इन हीरों के गायब होने की जानकारी रिकॉर्ड में दर्ज की। हीरे मई, 2017 में मंदिर के गर्भगृह के पास बने तहखाने में रखे थे।