
swine Flu
नई दिल्ली। स्वाइन फ्लू ने राजधानी दिल्ली में चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं। सरकारी हो या फिर प्राइवेट हर तरह के अस्पतालों में रोजाना स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार तक दिल्ली में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है, वहीं 15 नए मामले भी सामने आए। नैशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा प्रकोप है। वहीं राजस्थान में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।
स्वाइन फ्लू के मामलों का आंकड़ा 500 हुआ पार
हाल फिलाहल में स्वाइन फ्लू के 107 नए मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से स्वाइन फ्लू के मामलों का आंकड़ा 500 पार कर चुका है। ये जानकारी राममनोहर लोहिया अस्पताल की तरफ से दी गई है। इसके अलावा एम्स, लोकनायक, अपोलो, मैक्स और फोर्टिस जैसे अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध और पीड़ित मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
इस महीने में 8 लोगों की हो चुकी है मौत
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम तक बीते 24 घंटे के अंदर स्वाइन फ्लू के 72 नए मामले सामने आ गए थे। स्वाइन फ्लू का जो आंकड़ा 500 कर चुका है, वो सभी दिल्ली के निवासी थे। इस आंकड़े में दिल्ली से बाहर के राज्यों के मरीजों की जानकारी नहीं है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉक्टर नूतन मुंदेजा ने बताया कि 1 जनवरी से 28 जनवरी तक राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू से 8 लोगों की मौत हो गई है।
इन बातों का ध्यान रख कर स्वाइन फ्लू को खुद से दूर रख सकते हैं:
- छींकते समय टिश्यू पेपर से मुंह, नाक को ढकें और फिर उस पेपर को फौरन सावधानी से कचरे के डिब्बे में डाल दें.
- अपने हाथों को लगातार साबुन से धोते रहें अपने घर, ऑफिस के दरवाजों के हैंडल, की-बोर्ड, मेज आदि साफ करते रहें।
- जुकाम होने पर घर से बाहर और दूसरों के नजदीक ना जाएं।
- यदि आपको बुखार हो तो उसके ठीक होने के 24 घंटे बाद तक घर पर रहें।
- पानी लगातार पीते रहें।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
- सामान्य जुकाम से होते हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण
- इस दौरान 100 डिग्री तक बुखार हो सकता है।
- भूख कम हो जाती है और नाक से पानी बहता है।
- कुछ लोगों को गले में जलन, उल्टी और डायरिया भी हो जाता है।
Updated on:
31 Jan 2019 07:22 am
Published on:
30 Jan 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
