15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण भारत में ओखी तूफान से तबाही, कन्याकुमारी और केरल में 8 लोगों की मौत, अगले 24 घंटे भारी

मौसम विभाग ने केरल और लक्षद्वीप में तूफान और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
fgdfghj

चेन्नई: दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में ओखी तूफान का कहर जारी है। तमिलनाडु और केरल में ओखी तूफान का असर दिख रहा है। दोनों राज्यों में भारी बारिश से 8 लोगों की मौत हो गई है।जबकि श्रीलंका में 7 लोगों की जान चली गई है। श्रीलंका में पांच मछुआरे लापता भी बताए जा रहे हैं। तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद तेज आंधी भी चल रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने मछुआरों और लोगों से समुद्र किनारे नहीं जाने की चेतावनी जारी की है। तूफान के चलते प्रदेश के कई ट्रेनों और फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं सरकार ने स्कूल को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

केरल और लक्ष्यद्वीप में तूफान और बारिश का कहर

मौसम विभाग ने केरल और लक्षद्वीप में तूफान और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। तूफान के कारण कोलंबो से उड़ान भरने वाले कई विमानों को भी रद्द किया गया है।

बारिश और तेज हवाओं से कन्याकुमारी प्रभावित

तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में बुधवार रात से तेज मूसलाधार बारिश और हवाओं चल रही है। इसके चलते जगह जगह पेड़ एवं खंभे उखड़ गए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश जारी किया है। जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली सप्लाई ठप कर दी गई है। मौसम विभाग के चेतावनी के मुताबिक अगले 24 घंटे में ओखी तूफान दक्षिण भारत में ज्यादा तेज असर दिखा सकता है। अगले 24 घंटे खतरनाक केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं ओखी शुक्रवार को लक्षद्वीप में भी अपना असर दिखा सकता है। मछुआरों को कन्याकुमारी और रामेश्वरम में 1 दिसंबर तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है।

कई रेलगाड़ियां रद्द
दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यहां से चलने वाली और गुजरने वाली दो गाड़ियों को रद्द कर दिया गया। कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम के बीच कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है।

श्रीलंका में हवाई यातायात पर असर
श्रीलंका में तूफान के कारण हवाई यातायात और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बाधित हो गई। चेन्नई से कोलंबो जानी वाली श्रीलंकाई एयरलाइंस की दो उड़ानों को खराब मौसम के कारण दक्षिणी हम्बनटोटा क्षेत्र में मट्टाला हवाईअड्डे की तरफ मोड़ दिया गया। मध्य, पश्चिमी और दक्षिणी प्रांतों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मध्य पहाड़ी जिलों में कई मकान आशिंक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।

ये भी पढ़ें

image