
कोरोना वायरस LIVE: भारत में 84 हुई संक्रमित लोगों की संख्या, पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus symptoms ) के अब तक 84 केस सामने आए हैं।
जबकि इस जानलेवा बीमारी से दो लोगों की मौत हो गई है। सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित लोगों के राज्यवार आंकड़े जारी किए हैं।
पूरे भारत में इस वायरस ( Coronavirus news ) से अब तक 84 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वेबसाइट पर जारी ये आंकड़े शनिवार सुबह नौ बजे तक के हैं।
वहीं, कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 3 अप्रैल को होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया गया है।
गृह मंत्रालय जारी बयान में कहा गया कि '3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार के लिए समारोह निर्धारित किया गया था, जिसको स्थगित कर दिया गाय है।
मंत्रालय के अनुसार, करीब 66 भारतीय नागरिक और 17 विदेशी हैं, जो कोविड-19 से ग्रसित हैं। वहीं इस बीमारी से देश की राजधानी और कर्नाटक में एक-एक मौत हो चुकी है।
दिल्ली में सातों मामले भारतीयों के हैं, जिसमें से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं हरियाणा में 14 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिसमें सभी मरीज विदेशी नागरिक हैं।
केरल में अब तक कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
यहां संक्रमित लोगों की संख्या 14 है। उत्तर प्रदेश में 11 पुष्ट मामले हैं, जिसमें से 10 मरीज भारतीय और एक विदेशी है।
ओडिशा: हॉस्पिटल से फरार ह? कोरोना वायरस ?स का मरीज, गली-गली तलाश कर रही पुलिस
कर्नाटक में छह मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड-19 से यहां एक मौत हो चुकी है। राजस्थान में तीन मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज भारतीय और दो विदेशी हैं।
वहीं तीनों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में एक-एक मामले सामने आए हैं।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में एक और लद्दाख में तीन पुष्ट मामले हैं।
Updated on:
14 Mar 2020 08:06 pm
Published on:
14 Mar 2020 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
