19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF के 85 जवान और कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 150 के पार

Highlight - पूरे देश में बीएसएफ ( BSF ) के कुल कोरोना ( Coronavirus ) मरीज 154 हो गए हैं - दिल्ली के जामिया और चांदनी महल इलाके में तैनात बीएसएफ ( BSF ) के 60 जवान कोरोना पॉजिटिव

less than 1 minute read
Google source verification
आगरा से छत्तीसगढ़ लौटे BSF के 14 जवान क्वारंटाइन, बुखार से पीडि़त दो जवानों का लिया कोरोना सैंपल

आगरा से छत्तीसगढ़ लौटे BSF के 14 जवान क्वारंटाइन, बुखार से पीडि़त दो जवानों का लिया कोरोना सैंपल

नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( coronavirus ) का कहर अब तेजी से देश के अर्द्धसैनिक बलों ( paramilitary force ) को अपनी चपेट में ले रहा है। बुधवार को बीएसएफ ( BSF ) के 85 जवान और कोरोना पॉजिटिव पाए गए।, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित बीएसएफ के जवानों की कुल संख्या 154 तक पहुंच गई। ये जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी की तरफ से दी गई है।

दिल्ली के जामिया और चांदनी महल इलाके में तैनात थे जवान

जानकारी के मुताबिक, संक्रमित पाए गए जवान दिल्ली के जामिया नगर ( Jamia Nagar ) और चांदनी महल ( Chandni Mahal ) इलाके में तैनात थे। इन दोनों इलाके से 60 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 37 जवान त्रिपुरा सीमा पर तैनात थे।

BSF हेडक्वार्टर की दो मंजिलें सील

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि फोर्स लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा में तैनात थी। बुधवार को बीएसएफ के मुख्यालय की दो मंजिलों को कोरोना के खतरे को देखते हुए सील कर दिया गया है।

ITBP और CRPF में भी कोरोना के पॉजिटिव जवान

आपको बता दें कि अर्द्धसैनिक बलों में बीएसएफ के अलावा आईटीबीपी और सीआरपीएफ के भी कुछ जवानों को कोरोना संक्रमण हुआ है। अभी तक आईटीबीपी के 45 जवान कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इनके संपर्क में आने वाले 76 जवानों को आईटीबीपी के छावला कैंप में क्वारंटीन किया गया है।