
underagedrinking
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 20 से लेकर 25 साल के युवाओं के बीच
किए गए एक सर्वे में चौंका देने वाली बात सामने आई है। सर्व में शामिल 89.8 प्रतिशत
लड़कों और 64.6 लड़कियों ने माना की उन्होंने 18 साल के होने से पहले ही शराब पीनी
शुरू कर दी थी। सर्वे में यह भ्बात भी सामने आई है कि वर्ष 2012 के बाद से अवयस्कों
में शराब पीने का प्रतिशत 22.5 प्रतिशत बढ़ा है।
यह सर्वे एक प्रमुख गैर
सरकारी संगठन कम्यूनिटी एगेंस्ट ड्रंक ड्राइविंग (सीएडीडभ्) ने दिल्ली पुलिस और
नेशनल क्राइम रिकॉर्डर्स ब्यूरो के साथ मिलकर किया था। यह सर्वे ऎसे समय किया गया
है जब दिल्ली सरकार शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 साल करने पर विचार कर रही है।
फिलहाल सरकार तत्काल प्रभाव से ऎसा कुछ करने नहीं जा रही है।
ब्रिटेन के एक
प्रमुख अखबार डेलीमेल में छपी खबर के अनुसार, केजरीवाल सरकार के एक सूत्र ने बताया
कि हां, हम शराब पीने की उम्र घटाने पर विचार कर रहे हैं। सरकार इस मामले में सभी
लोगों से बातचीत कर रही है और फील्ड में इसपर काम कर रहे संगठनों से भी विचार मांगे
गए हैं। हालांकि, सरकार तुरंत प्रभाव से ऎसा कोई कदम नहीं उठाने जा रही है।
सूत्र ने बताया कि इस साल की आबकारी नीति सरकार लागू कर चुकी है। जो भी
बदलाव होंगे, वह अब अगले साल से लागू होंगे। सर्वे में कहा गया है कि पांच में से
एक ने 12 साल की उम्र में ही शराब पीनी शुरू कर दी थी। वहीं, 25 साल से कम 75
प्रतिशत लोगों ने शराब पीकर गाड़ी चलाई।
सर्वे में एक और चौकाने वाली बात
सामने आई। यह भ्बात भी सामने आई की बार, पब, सरकारी और निजी शराब की दुकानों में
शराब बेचने से पहले आयु प्रमाण पत्र नहीं देखे गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को
रिपोर्ट सौंपने वाले सीएडीडभ् के सह-संस्थापक प्रिंस सिंघल ने कहा, देशभर में शराब
पीने की उम्र 21 साल करने से अमल, निगरानी, जागरूकता और अवयस्यक उम्र में शराब पीने
वालों को रोकने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शराब पीने की उम्र 25 साल
रखना पुराकालीन कानून है। उन्होंने याद दिलाया कि हम 18 साल की उम्र में वाहन चला
सकते हैं और 21 साल की उम्र में शादी कर सकते हैं। सीएडीडभ्ी ने हालांकि, कहा कि
शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की जाती है तो सरकार को नियामक एजेंसी
स्थापित करनी पड़ेगी जो इस बात पर नजर रख सके की नाबालिगों को शराब नहीं बेची जाए,
साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपट सके।
Published on:
01 Nov 2015 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
