17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 छात्राओं ने एक साथ कर दिया ऐसा काम, स्कूल प्रबंधन ने अचानक सबको किया सस्पेंड

एक स्कूल में उस वक्त हाहाकर मच गया, जब ९० छात्राओं को एक साथ सस्पेंड कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
student

90 छात्राओं ने एक साथ कर दिया ऐसा काम, स्कूल प्रबंधन ने अचानक सबको किया सस्पेंड

नई दिल्ली। झारखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जमशेदपुर में एक साथ ९० छात्राओं को अचानक स्कूल प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। स्कूल की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी मच गई और अभिभावक दौड़ते-भागते स्कूल पहुंचे। लेकिन, इसके पीछे का सच जान आप सोच में पड़ जाएंगे।

मेहंदी लगाकर छात्राएं पहुंची थीं स्कूल

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र विद्यालय साकची में सोमवार को 90 छात्राएं हाथों में मेहंदी लगा स्कूल पहुंची थी। प्रार्थना के बाद जब कक्षाओं में छात्राओं के हाथों की जांच की गई थी तो कक्षा सात से लेकर 12वीं तक की कई छात्राओं के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। कुछ छात्राओं ने पांव में भी मेहंदी लगा रखी थी। इसकी जानकारी क्लास टीचर ने तुरंत प्रिंसिपल राखी बनर्जी को दी। इसके बाद प्राचार्या ने दो दिनों का सस्पेंशन का आदेश का जारी करते हुए सभी छात्राओं के अभिभावकों को फोन से इसकी जानकारी देने का आदेश दिया। स्कूल के प्रशासनिक कर्मियों ने कई अभिभावकों को फोन से जानकारी देकर बच्चे को ले जाने के लिए कहा। कई अभिभावक पहुंचे और अपने बच्चे को घर लेकर गए। उन्हें मंगलवार और बुधवार को घर में ही रहने को कहा गया है।

भागे-भागे स्कूल पहुंचे अभिभावक

छात्राओं को सस्पेंड करने का समाचार सुनते ही कई अभिभावक गिरते पड़ते स्कूल पहुंचे। एक अभिभावक का कहना था कि यह कैसा फरमान है। ऐसे में तो किसी का त्योहार मनाना ही मुश्किल है। इसे अनुशासनहीनता नहीं कहा जा सकता। शिक्षा विभाग को स्कूल प्रबंधन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

विरोध के बाद वापस लिया गया आदेश

इस फरमान का जमकर विरोध हुआ, तो मजबूर स्कूल प्रबंधन को यह फरमान वापस लेना पड़ा। बुधवार से सभी छात्राएं क्लास कर सकेंगी। हालांकि,उन्हें अपने अभिभावकों के संग स्कूल पहुंचना होगा और क्लास में शामिल होने से पहले विद्यालय प्रशासन से मुलाकात करनी होगी। छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई कर निलंबित किए जाने के मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए शिक्षा सत्याग्रह के शिष्टमंडल ने स्कूल की प्राचार्या राखी बैनर्जी से मंगलवार को भेंट की।