
एससी-एसटी समुदाय के लोगों का बाल काटने से कुछ लोग हैं नाराज।
नई दिल्ली। कर्नाटक के मैसूरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मैसूरु के नंजनगुडु तालुक के हालारे गांव निवासी नाई मल्लिकार्जुन शेट्टी ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को परिवार सहित आत्महत्या की धमकी दी है। मल्ल्किार्जुन शेट्टी अपने गांव में सैलून चलाता है। उसकी शिकायत है कि गांव में एससी और एसटी समुदाय के लोगों का बाल काटने पर गांव के चन्ना नाइक और कुछ अन्य नेताओं के कहने पर सभी ने उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। इतना ही नहीं, गांव के नेताओं ने 50 हजार रुपए बतौर जुर्माना देने को कहा है।
स्थानीय अधिकारी से की शिकायत
इस मामले में नाई मल्लिकार्जुन का कहना है कि यह तीसरी बार है जब उस पर जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले जुर्माने की राशि का भुगतान मैंने किया है। एससी और एसटी समुदाय के लोगों का बाल काटने पर चन्ना नाइक और अन्य मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। हमने इस मामले में संबंधित अधिकारी से शिकायत की है। समस्या का समाधान न होने पर मैं परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा।
Updated on:
20 Nov 2020 10:29 am
Published on:
20 Nov 2020 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
