21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हिंदु ने मुस्लिम को दफनाने के लिए दी अपनी जमीन

शव दफनाने को लेकर गांव में एक बार तो तनाव पैदा हो गया, लेकिन राजेंद्रके जमीन दान करने से पूरा मसला सुलझ गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

siddharth tripathi

May 09, 2016

a Hindu donate his Land for Muslim

a Hindu donate his Land for Muslim

नोएडा। हमारे देश में आज भी जात-पात, धर्म सांप्रदाय के नाम पर लोग आपस में लड़ बैठते हैं। हालांकि, हम आपसे किसी ऐसी घटना का जिक्र करने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपको राहत मिलेगी। ये घटना है भी तो यूपी कि जो देश में सांप्रदायिक घटनाओं के लिए बदनाम है। नोएडा के इलाहाबास गांव में एक हिंदु ने दूसरे पक्ष के एक मृत शख्स को दफनाने के लिए जमीन देकर तनाव होने से बचा लिया।
नोएडा फेज-2 पुलिस के मुताबिक, शनिवार को गांव में रहने वाले 65 वर्षीय महमूद का निधन हो गया था। परिजन उन्हें दफनाने ले जा रहे थे, तभी महावीर सिंह नामक शख्स ने अपनी जमीन पर शव दफनाने को लेकर आपत्ति जता दी। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने खाली पड़ी 1200 वर्ग मीटर जमीन पर अस्थायी रूप से दफनाने की इजाजत दी थी। जमीन के मालिकाना हक को लेकर वह कोर्ट में गए थे, जहां से उनके हक में फैसला आया।

महावीर के जवाब के बाद महमूद के परिजन शव घर ले गए और 24 घंटे तक शव को बर्फ के सहारे रखा। महमूद के रिश्तेदार शमीउद्दीन ने बताया कि इसकी जानकारी जब सिटी मजिस्ट्रेट बच्चू सिंह समेत पुलिस प्रशासन को लगी तो गांव में भीड़ बढऩे लगी। बातचीत के बाद गांव के ही राजेंद्र प्रधान ने अपनी 1000 वर्ग मीटर जमीन कब्रिस्तान के लिए मुस्लिम समुदाय को दान कर दी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कब्रिस्तान के लिए जमीन दान दिए जाने से मसला सुलझ गया है। शव दफनाने को लेकर गांव में एक बार तो तनाव पैदा हो गया, लेकिन राजेंद्र प्रधान के जमीन दान करने से पूरा मसला सुलझ गया।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग