
Andhra Woman Delivery
हैदराबाद। हमारे देश में सड़क की खस्ता हालत का मुद्दा इतना बड़ा है कि कभी-कभी ये जिंदगियों को भी लील जाता है। सड़क की बदहाली की वजह से इस देश में ना जानें कितनी ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं जो इंसानियत को शर्मसार कर देती हैं। ये मामला भी कुछ ऐसा ही है। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में सड़क बदहाली की वजह से एक गर्भवती महिला को करीब 4 किलोमीटर तक उसके परिवारवाले कंधे पर डालकर अस्पताल ले गए। अस्पताल की दूरी 7 किलोमीटर थी, लेकिन महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। राहत वाली बात ये है कि इस घटना के बाद मां और बच्चे दोनों ही सही सलामत हैं।
सड़क की बदहाली की वजह से गर्भवती महिला को ले जाया गया कंधे पर
जानकारी के मुताबिक, ये मामला बीते 4 सितंबर का है। विजयनगरम जिले के ये गांव मुख्य सड़क से कटा हुआ है। यहां सालों से सड़कों की बदहाली बनी हुई है। इसकी बानगी तब और देखने को मिल गई जब इस गर्भवती महिला को डिलिवरी के लिए 4 किलोमीटर तक कंधे पर ले जाया गया। परिवार के लोगों ने एक बड़े से बांस में लंबी से चादर को बांधा और उसके बाद महिला को उस झूले में बिठाकर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल से कुछ दूर पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।
प्रशासन ने गांववालों की शिकायत पर नहीं की है कोई सुनवाई
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहाड़ी इलाके में बसा ये गांव मुख्य सड़क मार्ग से एकदम कटा हुआ है। यहां आए दिन लोगों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांववालों का कहना है कि कई बार प्रशासन के अधिकारियों से परेशानियों के बारे में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई।
केरल से भी सामने आया था ऐसा ही मामला
सिर्फ आंध्र प्रदेश ही नहीं बल्कि केरल से भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है, जहां 29 जून को केरल के पलक्कड़ जिले की गर्भवती को इसी तरह अस्पताल ले जाया गया था। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ। तब लोग महिला को कंधों पर 12 किलोमीटर दूर ले गए थे। ताकि उसे सड़क पर मौजूद जीप से अस्पताल पहुंचाया जा सके।
वहीं इसके एक महीने बाद ही यानि कि 29 जुलाई को विजयनगरम में ही ऐसी घटना सामने आई थी, जहां सड़क की बदहाली की वजह से गर्भवती महिला को करीब 12 किलोमीटर तक कंधे पर ले जाया गया था।
Published on:
07 Sept 2018 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
